पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने वर्त्तमान भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, कि भारत में फिलहाल पाकिस्तान के सैनिक शासक जनरल ज़िया उल हक़ की तरह शासन चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “हमारे पड़ोसी देश में एक जनरल आया और उसने कहा कि वह वहां वास्तविक इस्लाम लाएगा. उसने मजहब की शिक्षा देते हुए नफ़रत फैलाई. बच्चों को किताबों की जगह बंदूकें दी गईं. नतीजतन आज पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे हैं.”
जम्मू-कश्मीर तो जैसे प्रयोगशाला में तब्दील हो चुका है
महबूबा ने आगे कहा, “हमारे देश में लोकतंत्र ख़त्म हो चुका है. संविधान को हाशिए पर डाला जा चुका है. जम्मू-कश्मीर तो जैसे प्रयोगशाला में तब्दील हो चुका है, जहां परीक्षण किए जा रहे हैं.”
समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक महबूबा ने कहा की जनरल ज़िया उल हक़ और आज के भारत में क्या अंतर है. वे हिन्दुस्तान में उसी तरह ज़हर भरने का काम कर रहे हैं जैसे उस दौरान पाकिस्तान के शासक ने किया था. सनद रहे कि महबूबा मुफ़्ती की पार्टी भाजपा के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार चला चुकी हैं, लेकिन सरकार से हटने के बाद से वे भाजपा की तीखी आलोचना करती रही हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल-हरीश रावत
हज़ारों जिन्ना आज भारतीयों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं- महबूबा
उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि आज हज़ारों जिन्ना हैं, जो भारतीयों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. वे लोग ऐसी पार्टी से जुड़े हैं, जिहोने आज़ादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई थी. महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा कि आज सरकार चला रहे लोग यह दावा करते हैं कि वे ही राष्ट्रवादी हैं. अपने विरोधियों को गद्दार और देश विरोधी करार देते हैं, जबकि सच यह है कि उनमें से कोई भी आज़ादी की लड़ाई के दौरान जेल नहीं गया. कुछ साल पहले तक वे अपने मुख्यालय पर राष्ट्रीय झंडा भी नहीं लहराते थे.
राजनीति में अक्सर यह होता है कि परस्पर विरोधी दलों के नेता एक दूसरे की आलोचना करते है. यह वर्षों पुरानी परंपरा चली है. महबूबा मुफ्ती ने भी उसी परम्परा का निर्वहण किया है. हालांकि इसके मायने बड़े हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!