बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदय नारायण उर्फ भोला बाबू के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने सीएम नीतीश कुमार सोमवार को राघोपुर पहुंचे। सीएम ने पूर्व मंत्री भोला राय की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परिजनों से मिलकर सीएम ने सांत्वना दी।पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला राय का निधन इलाज के दौरान आईजीआईएमएस पटना में गुरुवार को हो गया था।
बिहार सरकार में मंत्री रहे 90 वर्षीय भोला राय ने पटना में अंतिम सांस ली थी।भोला राय आरजेडी की सरकार में ईख एवं हस्तकरधा मंत्री थे।भोला राय पहली बार 1980 में राघोपुर से विधायक बने 3 बार विधायक रहे भोला राय ने लालू यादव के लिए अपनी सीट 1995 में छोड़ दी।उसके बाद से राघोपुर सीट पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का कब्जा है। 2010 में सतीश कुमार ने जदयू से टिकट लेकर राबड़ी देवी को पराजित कर दिया था।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री विजय चौधरी वैशाली और पटना जिले के पदाधिकारी मौजूद सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भोला राय को जेपी मूवमेंट का साथी बताया।वह बोले, हम लोग जेपी मूवमेंट से राजनीति में आए. हम आज उनके परिवार से मिलने के लिए गए थे।राघोपुर में भोला राय की याद में स्मारक बनेगा।हमने स्थानीय अधिकारियों को स्मारक बनाने का निर्देश दिया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!