चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों ने सभी पार्टियों को चौंका दिया है. नगर निगम में 35 सीटों में 14 सीट अपने नामकर आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है
इन नतीजों बड़े मायने हैं, क्योंकि इनके जरिए पंजाब चुनावी समीकरण को समझा जा सकेगा. आम आदमी पार्टी भी इन नतीजों से काफी खुश हुई है. आप नेताओं का कहना है कि चंडीगढ़ तो झांकी है, पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है. उन्होंने कहा कि लोगों ने ईमानदार राजनीति को चुना है.
आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली में कहा, “मैं आप और अरविंद केजरीवाल की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी जैसी छोटी और ईमानदार पार्टी को इतना भरोसा जताया, इतना प्यार दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा. चंडीगढ़ तो झांकी है, पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है.”
केजरीवाल ने जनता का जताया आभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की यह जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए आप की ईमानदार राजनीति को चुना है. आप के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.”
आगे का रास्ता कठिन
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके लिए आगे का रास्ता कठिन है. दरअसल आप को 35 में से 14 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन मेयर के पद के लिए 18 पार्षदों की जरूरत होती है. इस तरह आप के पास चार पार्षद कम हैं. ऐसे में आप ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा को मोरल ग्राउंड पर मेयर का चुनाव होने देना चाहिए. इस दौरान उन्हें आपत्ति भी नहीं जतानी चाहिए.
यह भी पढ़ें-झारखंड : बेमौसम बारिश के आसार, तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड
विदित हो कि हर पांच साल में नगर निगम चुनाव होते हैं. इस बार चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ है. पिछले चुनाव में भाजपा ने 20 सीटें जीती थीं और अकाली दल के हिस्से में एक सीट आई थी. वहीं कांग्रेस को चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!