
आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है
आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के युवा नेता और रांची लोकसभा एवं ईचागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके रामहरि गोप ने झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की अबुआ सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार इस गंभीर मुद्दे पर ठोस पहल करने के बजाय राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुटी है, जिससे आम जनमानस और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
सामाजिक न्याय के सिद्धांतों की अनदेखी
रामहरि गोप ने स्पष्ट कहा कि “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” की अवधारणा को लागू करने के लिए जातीय जनगणना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही, जिससे राज्य की जनता में गहरा असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में यह एक निर्णायक कदम हो सकता है, जिसे जानबूझकर टालकर अबुआ सरकार सामाजिक न्याय के सिद्धांतों की अनदेखी कर रही है।
गोप ने मांग की कि राज्य सरकार जातीय जनगणना को लेकर तुरंत पहल करे और ठोस रणनीति बनाकर इसे लागू करे, ताकि सभी वर्गों को उनका उचित अधिकार और भागीदारी मिल सके।
प्रकाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!