
महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी
सदर अनुमंडल कार्यालय के पास सोमवार को महिला कांग्रेस कमिटी, प. सिंहभूम द्वारा जिलाध्यक्ष नितिमा बारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन महिला आरक्षण विधेयक लागू करने, महिला सुरक्षा व उसमें ओबीसी कोटे की महिलाओं को शामिल करने की मांग को लेकर किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी भी की।
संसद व विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ने कहा कि अगर यह कानून लागू नहीं हुआ, तो आगे भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी। आगे श्रीमती बारी ने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी देने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायत व स्थानीय निकायों में आरक्षण देकर की थी। संसद व विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल भी सर्वप्रथम यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रयासों के चलते पारित हुआ था ।
भाजपा की सरकार ने महिला आरक्षण कानून पास नहीं किया – चंद्रशेखर दास
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक भाजपा की सरकार ने महिला आरक्षण कानून पास नहीं किया। स्पष्ट बहुमत होते हुए महिला आरक्षण कानून पर कांग्रेस से समर्थन प्राप्त होते हुए भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया, जो महिलाओं के हित में नहीं है। धरना प्रदर्शन को जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जया सिंकु , शकीला बानो , लाली दास आदि ने संबोधित किया ।
धरना- प्रदर्शन में सत्यशिला हेम्ब्रम , सावित्री सिरका , गीता पुरती , मालती कालुण्डिया , रीता पुरती , राईमुनी कुंटिया , रानी सुंडी , लक्ष्मी बेसरा , सिदीयू बानरा , गोपाल बोदरा , दशमती देवगम , बिमला सुंडी , गोरवारी देवगम , सुनीता लकड़ा , गुरुबारी बारी , पालो सुंडी , नंदी देवगम , सुशील दास , जेमा पुरती , सीमा सुंडी सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!