
मंत्री दीपक बिरुवा के कुशल नेतृत्व में विशेषकर प०सिंहभूम जिला में समृद्धि एवं विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे – त्रिशानु राय
झारखण्ड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के लिए प्रो.स्टीफन मरांडी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंत्रिपरिषद की शपथ लेने वाले मंत्रियों क्रमशः राधा कृष्ण किशोर , दीपक बिरुवा , चमरा लिंडा , संजय प्रसाद यादव , रामदास सोरेन , डॉ० इरफान अंसारी , हफीजूल हसन , दीपिका पाण्डेय सिंह , योगेन्द्र प्रसाद , सुदिव्य कुमार , शिल्पी नेहा तिर्की को प०सिंहभूम जिला के कांग्रेसियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
सरकार राज्य के जरूरतमंदों, महिला एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध
कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों को पूरा करने के साथ ही, राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। यह सरकार राज्य के जरूरतमंद, महिला एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा। सरकार ने अभी से जनहित में कार्य करने शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में सरकार जनता के समग्र विकास के लिए कार्य करेगी।
त्रिशानु राय ने आगे कहा कि कोल्हान प्रमंडल तथा प०सिंहभूम जिला के मुख्यालय चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा को अबुआ सरकार में मंत्री बनाए जाने से प०सिंहभूम जिला में चारों ओर हर्ष व्याप्त है । दीपक बिरुवा के कुशल नेतृत्व में विशेषकर प०सिंहभूम जिला में समृद्धि एवं विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में भारत यात्री लक्ष्मण हांसदा , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , संतोष सिन्हा , राजेन्द्र कच्छप , सलीम खान , राकेश सिंह , नंद गोपाल दास , राज गोप , सुशील कुमार दास सहित अन्य शामिल है ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!