स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका दर्ज कराने की धुन में भाजपा इतिहास को फिर से लिखने को आतुर है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी के 137वें स्थापना दिवस समारोह में यह बयान दिया।
विभाजनकारी विचारधाराएं समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने नुकसान पहुंचा रही हैं
उन्होंने कहा, “घृणा पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं जिनकी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं थी, अब हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर कहर ढा रही हैं। वे खुद को एक ऐसी भूमिका देने के लिए इतिहास को फिर से लिख रहे हैं, जिसके वे हकदार नहीं हैं। वे ‘डर पैदा करो दुश्मनी फैलाओ’ के जुनून को भड़का रहे हैं। हमारे संसदीय लोकतंत्र की बेहतरीन परंपराओं को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन विनाशकारी ताकतों से पूरी ताकत से लड़ेगी।“
अपनी मौलिक मान्यताओं से समझौता नहीं
उन्होंने कहा, हमारे दृढ़ संकल्प पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। हमने कभी भी अपनी मौलिक मान्यताओं से समझौता नहीं किया है. हम कभी भी समझौता नहीं करेंगे, जो हमारी गौरवशाली विरासत का हिस्सा हैं। आज से 136 साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी। दशकों से इसने कई चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी खुद को संगठन के आदर्शों, मूल्यों व सिद्धांतों के प्रति समर्पित करती है।
जनता का हित हाशिए में डाल दिया जा चुका है
सोनिया गांधी का यह बयान उस समय आया, जब देश संक्रमण के दौर से गुज़र रहा है. हर तरफ अशांति और असंतोष का वातावरण व्याप्त है. राजनीतिक माहौल काफी हद तक मैला हो रहा है. देश में तमाम दलों में स्वच्छ छवि वाले कर्मठ और ईमानदार लोगों का जैसे अकाल पड़ गया है. सिर्फ स्वार्थ की राजनीति हो रही है. जनता का हित पूरी तरह हाशिए में डाल दिया जा चुका है. सिर्फ चुनाव के दौरान ही जनता की याद आती है नेताओं को. सिर्फ कुर्सी पाने के लिए नेताओं ने नैतिकता को तिलांजलि दे दी है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!