
वार्ड नंबर 50 डडियापूरा प्रथम से पार्षद किशोरीलाल रायकवार ने 2 दिनों से एक धर्म विशेष से जुड़े स्थल को लेकर सोशल मीडिया पर गलत मेसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं। पार्षद इस स्थान पर 6 जून को बड़ी संख्या में लोगों से इकट्ठा होने की अपील कर रहे थे।
यह मेसेज कोतवाली पुलिस तक पहुंच गई है । धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने भाजपा पार्षद किशोरी लाल रायकवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको हिरासत में ले लिया। बाद में उनको निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने इस मामले की उचित कार्यवाही करते हुए शनिवार सुबह पार्षद किशोरीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि पार्षद ने उस मैसेज से अपनी अनभिज्ञता जताई है और उसका खंडन कर दिया।
पुलिस ने पार्षद के खिलाफ आईपीसी की धारा 295a एवं आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा दर्ज करके उनको हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद पार्षद को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!