
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. वहीं, एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ था. जहां पर वो ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे थे. यहां जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान पंडितों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था. वहीं, जब मांझी के इस अभद्र भाषा से विवाद बढ़ा तो उन्होंने इसके लिए फौरन मांफी मांग ली. मगर मांगते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया.
Also Read : Bihar Breaking:मुंगेर में गोलीबारी तो पटना में सरेआम लूट की वारदात!
दरअसल, पूर्व सीएम माझी ने माफी मांगने के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बयान दिया था, वो ब्राह्मणों के लिए नहीं किया था, बल्कि अपने समाज के लोग यानी कि दलित समुदाय के लोगों के लिए था. इस दौरान पूर्व सीएम ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ‘मैंने ब्राह्मणों के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे थे. जिससे ब्राह्मणों की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन हमने अपने समाज के लिए कहा है कि जो हमारा दलित समाज है वह बहुत गलत कर रहा है. वहीं, हमारा समाज आज मां शबरी और तुलसी जैसे देवी देवताओं की पूजा नहीं कर रहे हैं. वे सभी पहले किया करते थे. मगर यह लोग अब सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती है. उन्होंने कहा कि ये शब्द हमने अपने समुदाय के लिए कहे हैं.
News by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!