
वन नेशन वन इलेक्शन झारखंड जैसे छोटे राज्यों के हितों पर प्रहार है – केवट
बेरमो, 4 जनवरी : विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश के लिए झारखंडी जनता को आभार के लिए भाकपा माले ने चलकरी में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाली। यात्रा पुरनाडीह पार्टी कार्यालय से शहीद स्मारक तक निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए – भुवनेश्वर
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत नफरत और हिंसा की राजनिति के खिलाफ सदभाव और भाईचारे की जीत है जन मुद्दों के बजाय फर्जी और फालतू मुद्दों पर बरगलाने की राजनीति के लिए भाजपा को झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह जनादेश लूट और झूठ के खिलाफ है। वन नेशन वन इलेक्शन झारखंड समेत अन्य छोटे राज्यों के हितों पर प्रहार है। के खिलाफ है। केंद्र सरकार एक लाख छत्तीस करोड़ राज्य का बकाया भुगतान करें वरना भाजपा को और भी बुरे दिन देखने होंगे।
जिला कमिटी के सदस्य पंचानन मण्डल ने कहा कि झारखंडी जनता की उम्मीदों के अनुरूप राज्य सरकार मजबूती से पहले करें। युवाओं के पलायन, बेरोजगारी , विस्थापन ,जंगल जमीन खनिज की लूट पर रोक लगाएं। गैरमजरूआ जमीन की रशीद, न्यूनतम मजदूरी समेत नियोजन की नीति पर अमल हो।
जोहार झारखंड संकल्प यात्रा में माले नेता माधव मंडल, युवा नेता राज केवट,इंद्रदेव सिंह, माधो मण्डल, द्वारिका गिरी, खूबलाल नायक, नरेश गिरी, भूषण केवट, मकसूद आलम, रूपलाल केवट, चुनीलाल रजवार, विमल मंडल, शंकर केवट,आदी नेताओं ने संबोधित किया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!