आनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष यानि अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की और आनेवाले दिनों में यूपी में विधानसभा के चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है. यह जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर दी, जिसमें अखिलेश यादव ने अपने चाचा के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई. क्षेत्रीय दलों को साथ लेने को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है.”
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई।
क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/x3k5wWX09A
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 16, 2021
अखिलेश यादव अकेले ही अपने चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचे और अपने चाचा के पैर छुए. जब अखिलेश यादव ने पांव छुए तो भावुक हुए शिवपाल यादव ने उन्हें गले लगाया. अखिलेश यादव ने पूरे परिवार से मुलाकात की. शिवपाल यादव की पत्नी यानि अखिलेश यादव की चाची भी उस दौरान मौजूद थी. हालांकि, इस दौरान गठबंधन पर भी बात तय हो गई.
किस वजह आई थी इनके रिश्ते में दरार
बता दें कि शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं और उनकी गिनती सपा के बड़े नेताओं में थी. मयावती के शासन 2007 में शिवपाल यादव विपक्ष के नेता भी रहे हैं…
हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव औऱ शिवपाल यादव में थोड़ी खटास बढ़ गई थी. जिसके बाद ही शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था. साल 2018 अक्टूबर में शिवपाल यादव ने ऐलान किया था कि वो प्रगतिशील समाजवादी बनायेंगे. शिवपाल यादव जब 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी से प्रत्याशी उतारे थे उस वक्त सपा को कई सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ा था.
खैर अब देखने की बात होगी की यूपी के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की ये मुलाकात कितना रंग लाएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!