आजाद समाज पार्टी का प्रथम राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी मिलन समारोह
मदीना गार्डन मैरेज हॉल में आज 22 अगस्त को आजाद समाज पार्टी का प्रथम राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि 18 अगस्त 2023 को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के द्वारा आजाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश की 17 सदस्यीय कार्यकरणी सदस्यों का घोषणा की गई थी, जिसमें जमशेदपुर के काशिफ़ रजा सिदिकी को प्रदेश अध्यक्ष और रांची के मधुसूदन कुमार जी को प्रदेश मुख्य महासचिव बनाया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रजा ने कहा कि अब हम बहुजन समाज के लोगों को दूसरे पार्टियों में गुलामी करने की जरूरत नहीं है अब हम आजाद समाज पार्टी को मजबूत करके बिरसा मुंडा के धरती झारखंड में अगले लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़कर सत्ता स्थापित कर अपने समाज की सुरक्षा और रक्षा का सुनिश्चित करेंगे।
आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए…
वहीं भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मा संजय रविराज ने कहा कि आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन पूरे लगन के साथ बहुजन समाज के लोगों को उनके वोट का महत्व समझाकर समाज को एकजुट कर सत्ता पर काबिज होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड प्रदेश बिहार से अलग हुए 23 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी यहां दलित, आदिवासी,ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज हत्या, बलात्कार, मोबलींचिंग , जातिवाद, दलित आदिवासियों की जमीन हड़पने की समस्या से जूझ रहे हैं। आज की सरकार भी इसे समझने में नाकाम है।
…जिससे दलित आदिवासी समाज के वर्ग को न्याय से वंचित रहना पड़ता है
मौके पर उपस्थिति प्रदेश संगठन सचिव नागमणि रजक ने कहा कि झारखंड प्रदेश में दलित समाज पर बार-बार हमला किया जाता है और जब पुलिस प्रशासन के पास एफ. आई. आर. दर्ज कराने पीड़ित परिवार पहुंचते हैं, तो पुलिस प्रशासन भी इस मामले को गंभीर नहीं लेते हुए सारे एससी-एसटी एक्ट को अनुसंधान में ही अस्तयपित कर दिया जाता है, जिससे दलित आदिवासी समाज के वर्ग को न्याय से वंचित रहना पड़ता है। इस स्थिति में आजाद समाज पार्टी को स्थापित कर वैसे नेताओ पर लगाम लगाएंगे जो नेता बहुजन समाज का वोट लेकर बहुजन समाज को ही भूल जाते हैं।
मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रजा सिदिकी,भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज,जमशेदपुर के तरनीसें मांझी , उत्पल विश्वास, आकाश मुखी, जिला अध्यक्ष मेघरय वास्के,आजाद समाज पार्टी के नेता रांची से मधुसूदन कुमार,नशीम साज,पलामू से मुमताज़ अहमद खान,नागमणि रजक, साकेत पसवान, सुहैल अंसारी,गुमला से यदुनंदन नायक,गढ़वा से सेराजुदीन खान,दीपक अंबेडकर, प्रवीण कुमार, ललित राम, धनबाद से खिरोधर दास,लोकेश रवी, संजय कुमार, नईम खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!