मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत ‘आप’ नेताओं ने ट्विटर पर एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
केन्द्र और उप राज्यपाल द्वारा लगातार विभिन्न तरीकों से दिल्ली सरकार पर दबाव बढ़ाये जाने से मुख्यमंत्री केजरीवाल का भी धैर्य जवाब देने लगा है. इसी कारण दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. शराब से शिक्षा तक कई मामलों की जांच बिठा चुके एलजी वीके सक्सेना ने अब बिजली सब्सिडी मामले में भी रिपोर्ट तलब की है.
पिछले छह महीनों में LG साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे-केजरीवाल
इसके बाद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्विटर पर एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती है. पिछले छह महीनों में LG साहब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे. LG साहब, थोड़ा chill कीजिए. और अपने सुपर बॉस को भी कहिए, थोड़ा वे भी chill करें.‘
Durga Puja Visarjan in Jamshedpur | Mashal News
सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरते जाने के आरोपों की होगी जांच
विदित हो कि उप राज्यपाल ने मुख्य सचिव को बिजली वितरण कंपनियों को आप सरकार की ओर से कथित तौर पर सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरते जाने के आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं. 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है. एलजी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि दिल्ली सरकार ने सरकारी कंपनियों से बिजली खरीद का 21,250 करोड़ रुपये बकाया वसूली की बजाय उन्हें भविष्य में सरकार की ओर से सब्सिडी भुगतान के बदले समायोजित करने की छूट दी.
एलजी के आदेश पर ही दिल्ली में कथित शराब घोटाले की चल रही है सीबीआई जांच
उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बिजली सब्सिडी मामले में रिपोर्ट तलब करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिफर गए थे. उन्होंने लगातार कई ट्वीट करके LG और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे. एलजी के आदेश पर ही दिल्ली में कथित शराब घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!