Jamshedpur: आजसू छात्र संघ एवम आजसू युवा मोर्चा के संयुक्त नेतृत्व में सैकत सरकार के अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने मानगो के बिजली कार्यालय में बिजली अभियंता को एक मांग पत्र सौप कर मानगो क्षेत्र की जनता की बिजली से जुड़ी समस्या से अवगत करवाया और निम्न मांग किए –
1-अनियमित बिजली आपूर्ति से निजात दिलाए हुए काम से काम 20 घंटा बिजली उपलब्ध करवाने की कृपा करे
2-पुराने ट्रांसफार्मर को चिन्हित करके नए ट्रांसफार्मर लगवाया जाए
3- लो वोल्टेज की जो समस्या है उसका जल्द से जल्द समाधान हो
4- मानगो क्षेत्र में जितने भी बिजली के खंभे में पुरानी तार लटकी हुई है उसका यथाशीघ्र बदलने की कृपा करे
5- बिजली विभाग के द्वारा एक कॉल सेंटर का निर्माण हो जिसमे क्षेत्र की जनता अपना समस्या के बारे बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी संग बात कर सके
हेमंत पाठक ,युवा मोर्चा जिला प्रभारी ने कहा – जेबीवीएनएल के पदाधिकारी को अपने एसी के कमरे से बाहर आए और जनता की समस्या को समझे , निरंतर 10 से 12 घंटा बिजली काटा जा रहा जिस कारण मोटर बंद पड़े हुए है पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है , आजसू बीजेपी की सरकार झारखंड में थी तो 20 से 22 घंटा बिजली आपूर्ति होता था लेकिन जबसे यह सरकार आगी है जेबीवीएनएल के अधिकारियों का मन बढ़ा गया है अगर 48 घंटा में बिजली आपूर्ति ठीक नही होती है तो दर्जनों लोगो के साथ खटिया , चद्दर, तकिया लेकर , एक्सक्यूटिव इंजीनियर , मुख्य अभियंता के कार्यालय में जाकर हमलोग आराम करने का काम करेंगे
सैकेत सरकार ,पूर्व कोल्हान उपाध्यक्ष ने कहा – मानगो की जनता इस भयानक गर्मी में त्राहिमाम की हुई है लेकिन जेबीवीएनएल के वरीय पदाधिकारी अपने एसी वाले चैंबर में बैठ कर आराम फरमा रहे है , शहर को भीषण गर्मी के कारण रेड जोन घोषित किया गया है लेकिन बिजली की निरंतर कटौती के कारण यहां की स्थिति और भी भयानक हो गई है। जनता अक्रोसित है और आक्रोश में कही कोई बड़ा आंदोलन न छोड़ जाए इसी लिए हमारी मांग है 20 घंटा बिजली कम से कम उपलब्ध करवाया जाए।
इस दौरान हेमंत पाठक , सैकेत सरकार ,साहेब बागती,राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद ,आयुष दास आदि लोग मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!