जैन को ईडी ने पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत कल किया था गिरफ्तार
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मामले को ही फर्जी करार दिया, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आज मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम यानि पीएमएलए का बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. यह एक ऐसा शस्त्र है, जो प्रायः कानूनी नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करता है.
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से ऐन पहले जैन की गिरफ्तारी
ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने श्री जैन को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत कल यानि सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक कदम करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाला है. लम्बे अरसे तक कांग्रेस में रहने के बाद कपिल सिब्बल गत सप्ताह यूपी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्य सभा चुनाव में उतरे हैं. उन्हें सपा का समर्थन प्राप्त है. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि उनका प्रयास 2024 में भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना होगा.
हम भ्रष्टाचार की जानकारी मिलते ही खुद अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं-अरविंद केजरीवाल
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “हम कट्टर ईमानदार है और भ्रष्टाचार की जानकारी मिलते ही खुद मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई कर देते हैं. जांच एजेंसियों का इंतजार नहीं करते.” उन्होंने हाल ही में पंजाब के एक मंत्री को हटाए जाने की मिसाल देते हुए यह बात कही.
Delhi : अरविंद केजरीवाल ने दिया विपक्ष को झटका, 2024 में महागठबंधन में शामिल होने से किया इनकार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!