अखिल झारखंड छात्र संघ द्वारा आज भुइयांडीह स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा बिरसा मुंडा ने जिस सोच और आक्रामक तरीके से अंग्रेजी शासन के खिलाफ आंदोलन किया, इससे देश के हर युवा और झारखंड के हर नागरिक को सीख लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: सरायकेला: उपायुक्त समेत जिले के अन्य अधिकारियों ने धरती आबा बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर किया नमन
श्री पाठक ने कहा कि धरती आबा बिरसा लड़े थे गोरों से और आजसू छात्र संघ लड़ेगा चोरों से. हेमंत सोरेन ने 2020 ओर 2021 को रोजगार वर्ष कहा था, लेकिन आजसू छात्र संघ ने झारखंड के स्थापना दिवस पर एलान कर दिया है कि 2022 आंदोलन वर्ष होगा और युवाओं के प्रमुख मुद्दों पर छात्र आजसू युवाओं के साथ सड़क पर उतर कर ‘धोखेबाजों से सावधान ‘ अभियान चलाएगा और हर विधायक के पास पहुंचकर उनका वादा याद दिलाएगा।
इस अवसर पर कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के राजेश महतो, साहेब बागति, रंजन दास, रमेश कुमार, सिंटू सिंह, अभय शुक्ला, विनीत कुमार, अभय कुमार आदि उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!