जमशेदपुर से एक बड़ी बात चिकित्सा को लेकर सामने आई है। जेएसए के तत्वाधान में वेब इंटरनेशनल होटल में एनेस्थीसिया की नई तकनीकी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आईएसए के राष्ट्रीय सचिव रोहतक से आए डॉ. नवीन मल्होत्रा समेत बिहार, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, महाराष्ट्र के 100 से अधिक चिकित्सक और मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
100 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल छात्रों ने लिया भाग
कार्यक्रम में संस्था के बिहार-झारखंड के अध्यक्ष धनबाद से आए डॉ. डीके सिंह, महासचिव डॉ. शरद कुमार, कोलकाता से आए डॉ. चिन्मय देव ज्योति, ओडिसा से आए डॉ. रितेश राय, पटना से आए डॉ. निशांत, बोकारो से आए डॉ. गौतम साहा, डॉ. उमेश भदानी, डॉ. अशोक जार्डन, पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके प्रसाद, डॉ. शशिकांत, डॉ. विद्या, जेएसए के अध्यक्ष डॉ. उमेश प्रसाद, सचिव डॉ. सुनील कुमार केडिया, कोषाध्यक्ष डॉ. पल्लवी गौतम ठाकुर समेत 100 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. नवीन मल्होत्रा ने कहा कि ऑपरेशन से पूर्व अब मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं है। शरीर के जिस भाग का ऑपरेशन होना है, उसकी नसों के अल्ट्रासाउंड मशीन के जरिए देखकर उसे शिथिल कर दिया जाता है। ताकि मरीज को ऑपरेशन में कम से कम दर्द हो, इसके लिए ये रास्ता निकाला गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!