
दुर्गापूजा पर शहर के पूजा पंडालों में घुमने आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुये एसएसपी प्रभात कुमार ने अलग से महिला पुलिस की तैनाती की है. 50 की संख्या में महिला पुलिस स्कूटी पर सवार होकर पूरे शहर में घुमेगी और मनचलों पर खासतौर पर नजर रखेगी. इसके साथ ही रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस की अलग से टीम बनायी गयी है. दुर्गापूजा को लेकर शहर के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये पुलिस कप्तान की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सादे लिबास में रहेगी पुलिस पूजा पंडाल परिसर और उसके आस-पास के इलाके में पुलिस बल को सादे लिबास में भी तैनात किया जायेगा. इसके लिये सभी की ड्यूटी बांट दी गयी है. पूजा पंडालों में अगर किसी तरह की समस्या आ रही है तो इसके लिये जिला पुलिस की ओर से अलग से एक नंबर आम लोगों के लिये मुहैया कराया जायेगा.
रैश ड्राइविंग पर होगी मजिस्ट्रेट की तैनाती
शहर में होने वाले रैश ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुये एसएसपी प्रभात कुमार ने 8 स्थलों को चिन्हित किया है. चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी. मौके पर पुलिस अधिकारी भी रहेंगे. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उनकी बाइक जब्त की जायेगी. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जायेगा. जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. एसएसपी ने ऐसे लोगों से कहा है कि वे इस तरह की हरकत नहीं करें.
Also Read: प्रमाण रहने के बाद अपराधी नहीं पकड़े गए तो धरने में बैठूंगा : विकास सिंह
Report by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!