लगातार हो रही बारिश से लोग बहुत ज्यादा परेशान है. नदी, नाले हर जगह में पानी भर गया है. छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए है. घर में पानी भर जाने के कारण लोगों को दुसरे जगहों में जाकर बसना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के मानपुर मुख्यालय में घर को बचाने के लिए नगर की महिलाएं नाला में उतर कर जल समाधि लेते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मानपुर में भारी बारिश की वजह से नाली अब नाले का रूप लेते नज़र आ रही है।
20 घर नाले में समा जाने का खतरा हैं
लगातार हो रही बारिश के कारण नाले का पानी अब उनके घरों तक पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक प्रशासन की ओर से तलाब के लिए बनाया गया उलट नाली अब मानपुर के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। अब तक दो घर भी ध्वस्त हो गए हैं। लगभग 20 घर नाले में समा जाने का खतरा बना हुआ है। इस आपदा के समय मानपुर राजस्व विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
Also read : जानिए पुल न बनने के कारण ग्रामीणों और बच्चों को क्या परेशानी हो रही है ?
प्रशासनिक स्तर पर कोई मदद नहीं मिलने के काराण मानपुर में आक्रोश देखा जा गया है। बुधवार को महिलाओं और बच्चों ने नाले में उतर कर जल समाधि लेकर आंदोलन कर रहे हैं। महिलाएँ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वोह मदद की मांग कर रही है. कि उनके घर उन्हें वापस मिल सके.
Also read : ITI में पढ़ाई कर रही छत्तीसगढ़ की दो किशोरियों ने ट्रेन से कुदकर की आत्महत्या
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!