सनी देओल और चंकी पांडे दोनों ही 80 और 90 के दशक के पॉपुलर सितारे हैं. जिन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. इसी बीच दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई. लेकिन एक बार सनी देओले ने चंकी पांडे के साथ फ्लाइट में एक बहुत ही अजीब प्रैंक कर दिया. जिसकी वजह से एक्टर सनी से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. दरअसल पूरा मामला साल 1992 का है। सनी देओल और चंकी पांडे साथ में विश्वातमा फिल्म कर रहे थे।
बॉलीवुड सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल ने 1983 में फिल्मों में एंट्री मारी थी। पहली फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दीं। सनी ने यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त बनाए लेकिन एक बार उनके ही दोस्त चंकी पांडे उनसे बुरी तरह से खफा हो गए थे।
फिल्म की शूटिंग नौरोबी में भी हुई थी। नैरोबी का शेड्यूल खत्म करने के बाद सनी औऱ चंकी पांडे फ्लाइट से भारत लौट रहे थे। चंकी पांडे सिगरेट पीने के आदि थे तो उन्होंने नैरोबी से कई पैकेट विदेशी सिगरेट खरीद रखे थे। उन्होंने देखा कि सनी देओल फ्लाइट के सारे पैसेंजर्स को सिगरेट बांट रहे हैं।
चंकी ने बताया था कि, ‘मैं सिगरेट का शौकीन हूं और मैंने नैरोबी से ढेर सारे सिगरेट के पैकेट खरीदे थे. जिसे अपने बैग में रखकर मैं फ्लाइट में बैठकर सो गया. लेकिन जैसी ही मेरी आंख खुली तो सनी वैसे ही सिगरेट के पैकेट पैसेंजर्स में बांट रहे थे.” चंकी पांडे को लगा कि सनी ने भी सिगरेट खरीदी होगी। सनी ने पैसेंजर्स के सिवा चंकी पांडे को भी सिगरेट दी थी। चंकी बहुत खुश हुए।
हालांकि जब फ्लाइट मुंबई पहुंचने वाली थी और सब लोग उतरने की तैयारी में थे तो चंकी को एहसास हुआ कि सनी देओल तो उनके बैग से सिगरेट निकालकर सबको बांट रहे थे। तो मैं समझा कि वो मेरे पैकेट थे. फिर सनी की इस हरकत पर मुझे काफी ज्यादा गुस्सा आया था और मैं फ्लाइट में ही उनपर चिल्लाया भी. ’
चंकी ने कहा – ‘लेकिन वो उस वक्त मजाक के मूड थे. उन्होंने बोला कि तुम्हें चीजें शेयर करनी चाहिए. हालांकि कुछ देर बाद मेरा गुस्सा शांत हो गया था. फिर मैं पैसेंजर्स से मेरी सिगरेट वापस लेने के लिए एयरक्राफ्ट के बाहर खड़ा हो गया था.’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!