युजवेंद्र सिंह चहल एक भारतीय क्रिकेटर और पूर्व शतरंज खिलाड़ी हैं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं। युजवेंद्र सिंह चहल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धनश्री एक कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ एक डॉक्टर और यूट्यूबर भी हैं. इस जोड़े ने हरियाणा के गुरुग्राम में भव्य समारोह में शादी की थी. चहल और धनश्री, दोनों ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सब नार्मल है या नहीं इस सोच में इन दोनों के फैंस पड़ गए है। बता दें इंस्टाग्राम अकाउंट “चहल” सरनेम हटा दिया है। इसे बदल कर धनश्री वर्मा कर लिया है, जो पहले धनश्री वर्मा चहल था। जिसके बाद फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर हो रही है बातें
सभी यही अंदाजा लगा रहे हैं दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं। अभी यह कहना भी मुश्किल है कि धनश्री वर्मा ने सरनेम क्यों हटाया? इसकी पूरी जानकारी सामने आना अभी बाकी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही युजवेंद्र चहल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी। जिसमें लिखा था- एक नई जिंदगी की शुरुआत हो रही है। आपको बता दें कि धनश्री वर्मा के आइडी से चहल सरनेम हटने के बाद फैंन इसी सौंच में पड़ गए है कि इन दोनों के बीच वास्तव में क्या हुआ है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी की शुरुआत एक ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी।
जिसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली थी. धनश्री वर्मा ने शादी के बाद ही नाम के आगे पति युजवेंद्र का सरनेम चहल जोड़ा था।धनश्री ने हटाया “चहल” सरनेमधनश्री वर्मा ने चहल सरनेम को हटा लिया है। उनके इंस्टाग्राम आइडी पर देखेंगे तो उन्होंने यूजरनेम से अपने पति युजवेंद्र के सरनेम को हटा दिया है। जिसके बाद फैंस चौंक गए है। बता दें पहले उनका इंस्टाग्राम यूजरनेम धनश्री वर्मा चहल के नाम से था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!