बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़े हादसे के टल जाने की खबर सामने आई है. हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर कोल्ड स्टोरज में अचानक गैस लीक होने लगा, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे. अचानक गैस लीक होने से कोल्ड स्टोर के आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई के साथ ही आंख, नाक एवं चेहरे पर जलन महसूस होने लगा. हलई ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कोल्ड स्टोरेज से हो रहे गैस लीक को बंद कराया गया. इसके बाद पुलिस लौट गई. हालांकि ग्रामीणों में अब भी डर की स्थिति बनी हुई है.
कोल्ड स्टोरेज में आमोनिया और फ्रियोन गैस का इस्तेमाल होता है
एक तरह से देखा जाए तो एक बड़ा हादसा होने से थम गया. ग्रामीणों ने भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो, इसको लेकर जिलाधिकारी से सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है. इस घटना से लोग इतना डर गए थे कि वो अपना घर छोड़कर भागने लगे. दुसरे जगहों में जाने लगे. जानकारी हो कि कोल्ड स्टोरेज में आमोनिया और फ्रियोन गैस का इस्तेमाल होता है. आमोनिया गैस से आंखों में जलन समेत अन्य समस्याएं पैदा होती है.
Also read : Rape in Jaipur – फेसबुक फ्रेंड ने महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके बच्चे के सामने क्या किया ?
ऐसे में कोल्ड स्टोरज में अचानक गैस लीक होने से आस-पास के इलाके में रहने वाले कई लोग बीमार हो गये. एक ग्रामीण को उल्टी और दस्त शुरू हो गया. जबकि एक महिला भी बीमार हो गई. ग्रामीणों ने भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो, इसको लेकर जिलाधिकारी से सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की गई है ताकि फिर कभी ग्रामीणों को इस तरह की घटना न झेलनी पड़े. ग्रामीणों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है और साथ ही कई तरह की बीमारियाँ भी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!