
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लगातार इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि घटनास्थल की दूरी कोतवाली थाने से महज 200 मीटर दूर है। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 2 दिन पहले ही एक अपराधी ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसको अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं गुरुवार को फिर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए पार कर दिए। रामानुज नगर इलाके के रहने वाले शिक्षक इसराइल खान आज दोपहर लगभग 1 बजे सूरजपुर के स्टेट बैंक से दो लाख रुपए निकालने के बाद कुछ सामान लेने के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक फोटो कॉपी दुकान पर गए।
लगभग 15 मिनट बाद जब वह लौट के आए तो उनके बाइक की डिक्की टूटी हुई थी और उसमें से दो लाख रुपए गायब थे। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे है कि दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए पार कर दिए। अपराधियों को पुलिस का खौफ भी नहीं रहा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!