एक बहुत गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है. जहाँ ये कहावत सच हो गई ‘बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है’. जहां एक गर्भवती महिला समेत पूरे परिवार को ट्रक ने कुचल दिया। इतना ही नहीं महिला को जब ट्रक ने रौंदा तो उसको प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई साथ ही वह एक बच्ची को जन्म भी दे गई। रैपिड एक्शन बटालियन ने जानकारी देते हुए कहा कि तेज ट्रक चालक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था। ट्रक का टैक्स टोकन और फिटनेस सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था।
15 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना
वहीं इस ट्रक में 6 टन की वहन क्षमता थी, लेकिन दुर्घटना के दौरान 13.3 टन का वजनी ट्रक सड़क पर चल रहा था। ढाका के माईमानसिंह नेशनल हाईवे पर बीती 15 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक बच्ची को जन्म हुआ। इस हादसे में बच्ची के माता पिता समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा त्रिशाल उपजिला में कोर्ट बिल्डिंग के इलाके के पास ढाई बजे के आस पास हुआ था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहांगीर आलम अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी और बेटी के साथ मेडिकल टेस्ट के लिए त्रिशाल उपजिला मुख्यालय गया था।
Also read : मध्य प्रदेश: सड़क हादसे के बाद नई ज़िंदगी मिलने की पहली सालगिरह की खुशी बदली मातम में, दोस्त की गई जान
जहां हाईवे क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। चालक के पास केवल मध्यम वाहनों का लाइसेंस था। फिलहाल, घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है। त्रिशाल पुलिस स्टेश के इंचारज मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि मृतकों की पहचान हो चुकी है। हादसे में रायमानी गांव के 35 वर्षीय जहांगीर आलम, 26 वर्षीय उनकी पत्नी रत्ना बेगम और 5 साल की बेटी जन्नत के तौर पर हुई है। वाकई में आज यह कहावत सच साबित हो गई.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!