दलमा वन्यजीव अभयारण्य में घूमना अब महंगा हो जाएगा, क्योंकि एक सितंबर से पर्यटकों के लिए दलमा में प्रवेश से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था महंगी हो जाएगी। वन विकास अभिकरण दलमा की मकूलाकोचा में सामान्य निकाय की बैठक में दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया। नई दर का प्रस्ताव तैयार कर मुख्र्यालय भेज दिया गया है।
दलमा में दोपहिया वाहनों की इंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी
डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि दलमा में दोपहिया वाहनों की इंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। पैदल जाने वालों से दो रुपये बतौर शुल्क लिया जाएगा, जबकि स्थानीय ग्रामीणों से किसी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा। उनके नाम रजिस्टर में दर्ज रहेंगे। चारपहिया वाहनों से दलमा में प्रवेश करने वालों से 600 रुपये शुल्क के तौर पर लिए जाएंगे। विभिन्न पूजा व अन्य कारणों से दलमा टॉप पर दुकान लगाने वालों से भी किराया लिया जाएगा।
गेस्ट हाउस का किराया भी दोगुना हो जाएगा। सारी रकम दलमा के फंड में जमा होगी। इस राशि से दलमा का विकास होगा। दोपहिया वाहन से कई बार पर्यटक बेवजह दलमा आना-जाना करते हैं। धूल उड़ने के चलते जानवरों को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसलिए दलमा में दो पहिया वाहनों पर रोक लग जाएगी। मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाइफ एसआर नटेश की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। दलमा डीएफओ अभिषेक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कांलिदी, पंचायती राज्य पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
नई प्रस्तावित दरें
चारपहिया वाहन से पहले 80 रुपये के बजाय अब 600 रुपये, पैदल जाने वालों से पहले दो रुपये थे, अब भी दो रुपये ही लिए जाएंगे। गेस्ट हाउस का किराया पहले एसी रूम के लिए एक हजार के बजाय अब 2 हजार रुपये तथा बिना एसी वाले सामान्य रूम के लिए पहले 500 रुपये के बजाय अब एक हजार रुपये लगेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!