
दशहरे के बाद अब दीपावली आने वाली है और अभी से बाजारों में पटाखों की खरीददारी शुरू हो गई है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के पटाखे नजर आने लगे हैं. देश में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से तक लॉकडाउन लगा रहा और अब धीरे-धीरे तमाम गतिविधियां शुरू होने लगी हैं.
दुर्गापूजा में कोरोना गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ी. न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया और न ही मास्क पहने हुए लोग नजर आए, जबकि इसे लेकर सरकार की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई थी. इसके बावजूद लोग लापरवाह दिखे. अब जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. पूजा के दौरान संक्रमण फैला है या फिर स्थिति यथावत है, इसका पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार आगे से जांच बढ़ाई जाएगी. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को 5048 लोगों की जांच की गई. इसमें कोरोना के दो नए मरीज मिले. ये मरीज सोनारी व कदमा क्षेत्र के रहने वाले हैं. बीते तीन दिन में कोरोना के कुल आठ नए मरीज मिले हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 51949 हो गई है, वहीं अभी तक कुल 1058 मरीजों की मौत हो चुकी है.
दशहरे के बाद संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. रोज नए मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अगर लोग अब भी लापरवाही बरते, तो कोरोना की टीसरी लहर, जिससे पूरा विश्व चिंतित है, उसे रोकना आसान नहीं होगा. लोगों को यह समझना जरुरी है कि कोई भी त्यौहार हमारे जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. प्रदूषण के प्रकोप से कोरोना और खतरनाक रूप ले सकता है, इसलिए दीपावली में पटाखों से दूरी बनाने की जरूरत है. प्रशासन को अभी से कोरोना गाइडलाइन के नियमों में सख्वती बरतने की जरुरत है साथ ही दुकानों में पटाखे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!