मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटे में सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ-वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, साउथ-ईस्ट दिल्ली, एनसीआर में आंधी तूफान के साथ मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी। इस लिए मानसूनी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ख़राब मौसम के कारण पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमान यात्रियों को लेकर रांची पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को रांची एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. वाराणसी में डेढ़ घंटे तक यह विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर खड़ा रहा।
उसके बाद रांची में मौसम ठीक हो जाने पर विमान वाराणसी से रांची के लिए उड़ान भरा। जिसके चलते विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। मौसम में सुधार न होने के कारण और फ्यूल खत्म होने की स्थिति में 7:50 बजे एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) द्वारा विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E6952 गुरुवार को सुबह 5:25 बजे पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था।
Also news : ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत वापस आए छात्र से पीएम मोदी ने की मुलाकात
विमान सुबह 7:20 बजे रांची हवाई क्षेत्र में पहुंच गया लेकिन वहां पर मौसम खराब था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रांची एयरपोर्ट पर मौसम में खराबी के चलते विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था। वाराणसी से यह विमान 9:50 बजे रांची के लिए उड़ान भरा। रांची एयरपोर्ट से डायवर्ट किये जाने के बाद सुबह 8:20 बजे विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। वाराणसी एयरपोर्ट पर यह विमान करीब डेढ़ घंटे तक रूका रहा. मौसम के ख़राब होने के कारण कई तरह के परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है यात्रियों को.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!