
बिहार से एक बड़ी खबर मटिहानी से शाम्हो के बीच नये पुल निर्माण को लेकर सामने आ रही है. बेगूसराय में गंगा नदी पर मटिहानी से शाम्हो के बीच नये पुल निर्माण की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस नये पुल के निर्माण से बेगूसराय के साथ ही आस पास के जिलों को भी बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी. आपको बता दें कि इसके अलावा भारतमाला योजना के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 119 ए पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का प्रारंभिक अधिसूचना जारी होने का रास्ता साफ हो गया है. इस परियोजना को लेकर जिले के 53 राजस्व ग्राम के भूमि का अधिग्रहण कार्य करना है, जिसमें 31 का पूरा भी हो गया है. उल्लेखनीय है कि इस सड़क परियोजना को लेकर जिले के पांच प्रखंडों के 53 राजस्व गांवों के भूमि को अधिग्रहित किया जायेगा.
पुलों निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया है
इस पुल का निर्माण अगले पांच वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार में गंगा पर बनने वाला यह नौवां पुल होगा. इससे पहले बिहार में गंगा पर अब तक आठ पुलों का निर्माण हो चुका है या हो रहा है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से भी इसकी मंजूरी दी गयी है.
एनएच संख्या- 31 और मुंगेर में एनएच- 80 पर दो पुल बनाया जा रहा है
भारतमाला परियोजना की ओर से इस निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान भी किया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी न बताया कि गंगा नदी पर मोकामा में एनएच संख्या- 31 और मुंगेर में एनएच- 80 पर दो पुल बनाया जा रहा है. इस पुल को बनने से उत्तर बिहार और बंगाल, उत्तर बिहार और झारखंड सहित ओड़िशा की दूरी करीब 76 किमी कम हो जायेगी. पुल बन जाने से लोगों को बहुत सुविधा होगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!