बिहार में प्रदुषण लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बिहार में भी प्रदूषण बढ़ गया है। कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। AQI के अंक शहर की वायु गुणवत्ता का असर निर्धारित करते हैं। AQI को कई वर्गों में बांटा गया है और उसी के अनुरूप वायु गुणवत्ता पर क्या असर होगा इसका निर्धारण होता है।
क्या झारखण्ड में कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जन जाति की सूची में किया जायेगा शामिल ?| Mashal News
एक्यूआई 402 दर्ज किया गया
राजधानी पटना के सभी इलाकों में एक्यूआई (AQI) 200 के ऊपर है। शुक्रवार 4 नवंबर सुबह 11 बजे बेगूसराय, दरभंगा, पूर्णिया समेत पांच शहरों में हवा बहुत खराब श्रेणी में है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे कटिहार सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 402 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुँच जाने से चिंता का विषय बढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को सास लेने में और भी तरह की मुश्किलें हो रही है.
Also read : झारखंड : जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा, झाड़ग्राम मेमू ट्रेन से कट गए व्यवसायी के दोनों पैर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!