सौहार्दपूर्ण औद्योगिक वातावरण कायम करने के लिए जॉइंट मैनेजमेंट काउंसिल का गठन
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं यूनियन के परस्पर सहयोग से प्लांट के अंदर की समस्याओं को दूर करने तथा सौहार्दपूर्ण औद्योगिक वातावरण कायम करने के लिए जॉइंट मैनेजमेंट काउंसिल का गठन किया गया है । जिसमें अध्यक्ष गुरमीत सिंह , महामंत्री आरके सिंह , कोषाध्यक्ष एम के सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा , संयुक्त महामंत्री हरदीप सिंह सैनी , संयुक्त महामंत्री अजय भगत , उपाध्यक्ष शिवनारायण सिंह , उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं।
इसके साथ एपेक्स लेबल कमेटी का भी गठन किया गया है।
प्लांट सेफ्टी कमेटी में मनोज कुमार सिंह , अशोक कुमार , उपाध्याय सिंटू कुमार , रवि कुमार जायसवाल , नवीन कुमार चंद्रकांत सिंह , अरविंद कुमार सिंह , प्रदीप कुमार दास , दीपक दास ।
मेडिकल एडवाइजरी कमेटी में हरदीप सिंह सैनी , शिव नारायण सिंह , प्रकाश कुमार विश्वकर्मा , पवन कुमार सिंह , राकेश रोशन दुबे , नवीन कुमार , संतोष कुमार जायसवाल।
प्लांट हेल्थ एंड वैलनेस कमेटी में हरदीप सिंह सैनी , प्रकाश विश्वकर्मा , अशोक कुमार उपाध्याय , मनोज कुमार सिंह , नवीन कुमार।
मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी में अनिल कुमार शर्मा , अजय भगत , हरदीप सिंह सैनी , अमित कुमार, प्रदीप कुमार दास , मनोज कुमार शर्मा।
जनरल वेलफेयर कमेटी में अनिल कुमार शर्मा , विनोद कुमार शर्मा , शिवनारायण सिंह , पवन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार विश्वकर्मा ।
कैंटीन मैनेजिंग कमेटी में मनोज कुमार सिंह , अजय भगत , शिवनारायण सिंह , प्रवीण कुमार , प्रदीप कुमार दास , नवीन कुमार ।
इंप्लाई बस ट्रांसपोर्ट कमेटी में मनोज कुमार , अमित कुमार , राकेश रोशन दुबे, पवन कुमार सिंह , कामेश्वर प्रसाद शर्मा , भारती रानी ।
लीव बैंक कमेटी में विनोद कुमार शर्मा , एचएस सैनी , प्रकाश विश्वकर्मा । यूनियन प्रतिनिधि के रूप रहेंगे।
इसके अलावे 16 जेडीसी जॉइंट डिविजनल काउंसिल कमेटी बनी है जिसमें विभिन्न डिवीजन के कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। डिवीजन लेवल की सारी समस्या जेडीसी स्तर पर निपटारा करने की योजना बनी है
इसके साथ ही टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में प्रवक्ता के रूप में नवीन सुलंकी , अंजय कुमार एवं दीपक कुमार को मनोनित किया गया है।
धन्यवाद
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!