
- सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र के महला गांव में सात लोगों की मौत के उपरांत दूसरे दिन भी चीख पुकार मची रही। बड़ों के साथ कभी बच्चे रो रहे हैं तो कभी गम में डूबकर मायूस हो जा रहे हैं। परिवार को सहारा देने रिश्तेदार पहुंच रहे हैं तो उनका दर्द और असहनीय हो जा रहा है। चारो तरफ रोने की आवाज से गांव में मातम छाया हुआ है।
महला गांव और खम्हरिया गांव में सन्नाटे के बीच रुक रुककर निकलने वाली रोने की चीख को सुनकर लोगों का कलेजा कांप जा रहा है। गांव इस हादसे के सदमें से उबर नहीं पा रहा है। अधिकांश घरों में दूसरे दिन भी चूल्हे ठंडे पड़े रहे । परिवार के लोग खाना बनाने और खाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। वहीं, देर रात जब अंतिम संस्कार करके लोग घरों को लौटे तो महला गांव एक बार फिर लोगों के चीख से गूंज उठा।
बच्चों को छोड़ कर गांव के अधिकांश लोग पूरी रात जागते रहे। क्षेत्र में चाय की दुकान से लेकर गांव की हर गली तक हर तरफ बस इसी हादसे की चर्चा हो रही थी। सोमवार की सुबह महला गांव में पहले वाली चहल-पहल समाप्त हो चुकी थी। गांव में 24 घंटे से हो गया लेकिन एक भी घर के रसोई में चूल्हा नहीं जला हैं।
हादसा हुए 36 घंटे का वक्त गुजर चुका है। महिलाओं के रोते-रोते आंख के आंसू सूख चुके हैं, लेकिन सन्नाटे के बीच रुक-रुककर निकलने वाली सिसकियाँ सुनकर गांव में पहुंचने वाले हर व्यक्ति का कलेजा कांप जा रहा है। मृतक परिवार की महिलाएं और लड़कियां रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!