विभिन्न पंचायतों में शिविर कर ऑन द स्पॉट मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
बिरसा मुंडा की जयंती व सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 नवम्बर से 28 दिसंबर तक होंगे विभिन्न कायर्क्रम
15 को बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण, टाउन हॉल में शाम को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस व सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन 16 नवम्बर से 28 दिसंबर 2021 तक किया जायेगा। 15 नवंबर को धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सरायकेला स्थित टाउनहॉल में शाम को सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया जायेगा तथा 16 से 28 दिसम्बर तक जिला के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजनों को दिया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा शिविर में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वहीं विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा एवं प्राप्त आवेदन पत्रों तथा पूर्व में लंबित मामलों का ऑन-लाइन निष्पादन भी ऑन-स्पॉट किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि शिविर में मामलों का निष्पादन महत्वपूर्ण है। मामले के निष्पादन की समीक्षा झारखंड सरकार द्वारा ऐप के माध्यम से किया जाना है। इसका पोर्टल भी तैयार किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि शिविर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने, राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने, राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नये लाभान्वितों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा एवं उसके जांचोपरांत स्वीकृति की कार्रवाई करना तथा स्वीकृति पत्र लाभान्वित का उपलब्ध कराया जाएगा। पेंशन प्राप्त करने में किसी लाभान्वित को हो रही समस्या का निराकरण भी किया जायेगा।
मनरेगा के तहत अलग रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जाएगी। वहीं झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड, नई योजनाओं की स्वीकृति हेतु कार्रवाई की जाएगी। हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलों-झानों आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। धोती-साड़ी, कंबल का वितरण किया जायेगा। 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि के विरूद्ध जनोपयोगी योजनाओं को स्वीकृति दी जायेगी। कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उसपर कार्रवाई करना, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना, बैंको द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट लाभान्वित को उपलब्ध कराने, कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच, कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा सेवा का गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं, यथा-जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं- यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन किया जायेगा। भू-मापी के लंबित मामलों का निष्पादन, लगान रसीद निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन सृजित किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारीगण के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है। उन्हने जिलेवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!