
दोपहर 12 बजे बैडमिंटन खेलने घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं आए
गम्हरिया थाना क्षेत्र के बलरामपुर में रहने वाले दो बच्चों के एक साथ लापता होने की ख़बर मिली है. इस सम्बन्ध में गम्हरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 4 फरवरी को एन. के. एस. फील्ड, बलरामपुर के रहने वाले दो बच्चे समीर कुमार (पिता-राकेश ठाकुर, रंग सांवला, लम्बाई-साढ़े 4 फूट, पहनावा-नीला जींस और पीला टी-शर्ट) और अंकुश कुमार (पिता-रणजीत कुमार राय, रंग-सांवला, लम्बाई-4 फूट और पहनावा-आर्मी रंग का हाफ़ पैन्ट व लाल रंग का हाईनेक) दोपहर 12 बजे बैडमिंटन खेलने घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं आए.
एक अनजान नंबर से कल शाम को कॉल किया गया था, जो उसके बाद से ही बंद आ रहा है
थाने में समीर के पिता राकेश ठाकुर ने इसकी सूचना देते हुए मामले पर सनहा दर्ज़ करने का अनुरोध किया है. साथ ही दोनों बच्चों का पता लगाने की गुहार लगाई है. रिपोर्ट में उन्होंने यह बात भी कही है, कि एक अनजान नंबर-8709497574 से कल शाम को कॉल किया गया था, जो उसके बाद से ही बंद आ रहा है. उन्हें संदेह है, कि कहीं बच्चों को अगवा न कर लिया गया हो. थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गई है और बच्चों की तलाश जारी है.
सरायकेला : मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!