
सरायकेला-खरसवां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (BLTF) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुन्जय कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित, महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने को लेकर मुख्य रूप से विचार-विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय के सहयोग से COVAXIN और Covishield का टीका लेने वाले लाभुकों की पूरी सूची यथाशीघ्र प्राप्त की जाए। प्राप्त सूची को दो भागों में बांट कर रणनीति बनाते हुए केवल प्रथम डोज लेने वाले लाभुकों, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है, को चिन्हित कर एवं उनकी पंचायतवार सूची तैयार कर सभी संबंधित सरकारी कर्मियों के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से 2nd Dose लेने हेतु प्रेरित किया जाए। इस कार्य में ग्रामीण एवं पंचायत स्तर के सभी प्रकार के कर्मियों को लगाया जाएगा, जिनमें सेविका, सहायिका, एएनएम. स्वास्थ्य सहिया, कृषक मित्र आदि शामिल होंगे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!