समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सिंगल विंडो सिस्टम अंतर्गत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम डीआईजी शंभू शरण बैठा ने बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। फिर उपायुक्त ने सभी विभागों के सिंगल विंडो पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उनके निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से औद्योगिक इकाइयों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही, ताकि जिले में नए औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त ने जिले में इच्छुक नए निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा बनाए गए सिंगल विंडो का उपयोग कर एक ही प्लेटफार्म पर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश हेतु सभी लाइसेंस सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रशासन ने निवेशकों को प्रोत्साहन देने, स्थापित उद्योगों के समस्याओं के शासन में निष्पादन हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!