
टेंटोपोसी क्षेत्र के 23 गावों ,चार पंचायत – चमारू, टेन्टोपोसी, नारायणपुर और बांदडीह के लोगों का प्रयास रंग लाया था
19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
ग्रामीणों एवं आंदोलनकारियों का स्वागत
गम्हरिया प्रखंड के ग्राम हिदीविली फुटबॉल मैदान में बुधवार को भूमि रक्षा ग्रामीण एकता मंच के द्वारा 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
टाटा ग्रीन फील्ड के विरोध में एकजुट हुए थे ग्रामीण-सुरेंद्र सुन्डी
संघ के सुरेंद्र सुन्डी ने कहा कि टाटा कम्पनी के द्वारा अधिकृत टाटा ग्रीन फील्ड के विरोध में साल 2005 में भूमि रक्षा ग्रामीण एकता मंच का गठन 23 गांवों के लोगों ने मिल कर किया था।
जान देंगे, लेकिन ज़मीन नहीं
तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा टाटा कंपनी के किए गए एमओयू के विरोध में इन गांवों के हजारों लोग एकजुट हुए प्लांट को बैठने नहीं दिया। तब से प्रति वर्ष 9 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। बहुत संघर्ष एवं आंदोलन के बाद ही ग्रामीणों को इंसाफ़ मिला। ग्रामीणों का एक ही नारा था, “जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे।”
सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिला पुरुष सांस्कृतिक एवं झूमर नृत्य दल मां मयूरी झूमर आखड़ा, झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के हरेन महतो ग्रुप द्वारा मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
नाहा गाड़ी नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर आसपास और दूरदराज से हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।
भूमि रक्षा एकता मंच के द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले को पुरस्कृत किया गया।
काफ़ी संघर्ष और लड़ाई के बाद ही 23 गांवों के लोगों को न्याय मिला -सारथी महतो
इस मौके पर उपस्थित सारथी महतो (पूर्व विधायक साधु चरण महतो की पत्नी) ने कहा कि काफ़ी संघर्ष और लड़ाई के बाद ही न्याय मिला। 23 गांवों के लोगों ने कठिन संघर्ष कर टाटा कंपनी को बैठने नहीं दिया। 09 अक्टूबर के दिन सभी लोग मिलकर टाटा कंपनी को जमीन नही देने के एकजुट हुए। तब मिली विजय की खुशी स्थापना दिवस मनाकर धूमधाम से ग्रामीण मनाते हैं।
इनकी रही उपस्थिति
स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष- प्रभात रंजन महतो, सचिव जितेन सोरेन, सुरेंद्र सुंडी,अमृत महतो, फूलमोनी हेंब्रम, सारथी महतो, पांडू लेयांगी, नरेश महतो, हारा महतो, फोरमेन सोरेन पूर्व मुखिया टेन्टोपोसी, मुनीराम महतो (ग्राम प्रधान), रतन महतो (ग्राम प्रधान), रमेश महतो (ग्राम प्रधान), सचि महतो, मंजू रानी महतो (पंचायत सदस्य बांधडीह), संगीता महतो (पंचायत सदस्य टेन्टोपोसी), राम प्रसाद महतो, धनंजय महतो, बलदेव सरदार, गिरधारी महतो, प्रकाश महतो, ठाकुर टुडू एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!