Santa Claus Painting: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को उनकी शानदार कला के लिए भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. अपने इस हुनर के लिए वह दुनियाभर में कई पुरस्कार और सम्मान पा चुके हैं. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक रेत पर पेंटिंग बनाने को लेकर दुनियाभर में चर्चा में रहते हैं. क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने यही काम किया है. क्रिसमस के दिन सुदर्शन पटनायक ने रेत पर सांता क्लॉज की अनोखी पेंटिंग बनाई है.
इस पेंटिंग को बनाने के लिए उन्होंने टमाटर का इस्तेमाल किया है. 27 फीट ऊंचे और 60 फीट चौड़े सांता क्लॉज को बनाने के लिए सुदर्शन पटनायक ने 1,500 किलो टमाटर का उपयोग किया है. ये पेंटिंग उन्होंने ओडिशा के गोपालपुर बीच पर बनाई है. इस पेंटिंग के जरिये उन्होंने सांता की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कई लोगों की सैंड पेंटिंग बना चुके हैं.
#TomatoSanta World's biggest Tomato with Sand #SantaClause installation of 1.5 tons of Tamato at Gopalpur beach in Odisha , India. This sculpture is 27ft high, 60 ft wide. My students joined hand with me to complete the sculpture. #MerryChristmas pic.twitter.com/HEOE426Cg8
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 25, 2022
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!