बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के कटिहार जिले में छापेमारी की खबर सामने आई है। कटिहार के वर्तमान जिला निबंधन पदाधिकारी जयकुमार के पांच ठिकानों पर शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने की छापेमारी। छापेमारी के दौरान ताजा टोला स्थित किराए के मकान से 6 लाख कैश मिले। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना और पूर्णिया में भी छापेमारी की गई।
2 घंटे से अधिक समय तक की गई छापेमारी
इस दौरान भारी संख्या में चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। पूर्णिया से मिली जानकारी में पता चला है कि जय कुमार के निजी आवास केहाट थाना क्षेत्र के चुनापुर रोड स्थित कोसी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में निगरानी विभाग की टीम ने 2 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। निगरानी के डीएसपी आदित्य राज और राजीव चंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में निगरानी की टीम द्वारा जांच की गई। यह जांच करीब दो घंटे तक चली। डीएसपी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर पूर्णिया के पूर्व सब रजिस्टर जय कुमार के टू बीएचके फ्लैट कोसी अपार्टमेंट पर छापेमारी की गयी है।
डीएसपी ने बताया है कि एक साथ सिलीगुड़ी, पटना, और पूर्णिया में निगरानी विभाग की टीम आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी कर रही है। सब रजिस्ट्रार जय कुमार पूर्णिया में दिसंबर 2016 से जुलाई 2020 तक पदस्थापित रहा था। बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में ही वह फ्लैट की बिक्री रजिस्ट्री कार्यालय से ही अवकाश प्राप्त एक कर्मी को बेच दिया है। हालांकि अभी तक रजिस्ट्री उनके द्वारा नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर निगरानी विभाग की टीम के द्वारा आसपास में पूछताछ की गई है।है
निगरानी विभाग की टीम ने 2 घंटे से अधिक समय तक फ्लेट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है और इस मामले में अन्य बिन्दुओं पर भी निगरानी विभाग की टीम के द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर जांच की जा रही है। निगरानी के डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि पूर्णिया में फ्लैट है या नहीं होने की पता लग चुकी है। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी का फ्लैट अभी तक नहीं खुल पाया है। उसे भी खुलवाने की कोशिश की जा रही है। बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!