बिहार के कई जिलों में आजकल लगातार चूड़ी हत्या डकैती जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं. यह मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालिमार मोड़ स्थित मोबाइल शोरूम से चोरी के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो उसमें दुकान के गेट पर जो पिकअप वैन खड़ी की गई थी, उस पर जय मां चुलबुल लिखा हुआ था।
उसके आधार पर पुलिस आरोपितों के करीब तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजेश साव उर्फ अजय ने बताया कि उसने अपने सहयोगी गुड्डू महतो और दीपक कुमार उर्फ आदित्य के साथ मिलकर दुकान में चोरी की थी।
पिकअप वैन की आड़ में बदमाशों ने वारदात की थी
पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि चोरों ने 19 अक्टूबर की रात नयन मार्केट स्थित मोबाइल शोरूम में चोरी की थी। वे शटर काटकर शोरूम में घुसे थे। बाद में वे वहां मौजूद 35 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 12 कीपैड वाला मोबाइल, एक लैपटॉप और 25 हजार रुपये चुरा लिए थे। पिकअप वैन की आड़ में बदमाशों ने वारदात की थी। आरोपियों की पहचान अरवल जिले के किंजर बाजार निवासी राजेश साव उर्फ अजय, दीदारगंज के फतेहपुर गांव निवासी गुड्डू महतो, लाला टोली पटना सिटी निवासी हरिभूषण और शास्त्रीनगर थाना के पुनाईचक के रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से पुलिस ने 15 हजार रुपये नगद, 43 मोबाइल सेट, एक पिकअप वैन और ताला काटने वाला उपकरण बरामद किया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!