पटना : केंद्र सरकार बिहार में ढांचागत बदलाव के लिए कई परियोजनाओं को लेकर काम रही है. इसी कड़ी में राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.
इसी कड़ी में इस साल राज्य को 11 नेशनल हाइवे मिल सकते हैं. फिलहाल इन नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को उम्मीद है कि नेशनल हाइवे परियोजनाओं का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इस परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं और इसको लेकर वो लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.
इन परियोजनाओं को पूरा करना पर है जोर
जिन परियोजनाओं को इस साल पूरा करवाने पर जोर है इनमें राज्य के 11 नेशनल हाइवे शामिल हैं. इसमें पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है. इन सभी एनएच परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी पूरा कर लिया गया है.
Also Read : LIC: सबसे सस्ता इंश्योरेंस प्लान, मिलेंगे 5 बड़े फायदे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!