विद्युत विभाग से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला एक लापरवाही बरतने का मामला है. करहेड़ा विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ रिश्वत लेने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए वीरवार को करहैडावासी विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से मिले और आरोपी जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन लापरवाह जेई ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया लिहाजा एक 30 वर्षीय युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
Also read : परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पेयजल समस्या की मांगों को लेकर एक मांग पत्र कार्यपालक अभियंता को दिया गया
लोगों ने जेई मनोज भारद्वाज को सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी शिकायत पर विभाग गौर नहीं करता तो स्थानीय निवासी धरना देंगे। मुख्य अभियंता मुकेश कुमार ने उनकी शिकायत को सुना और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए, मृतक युवक के पिता विनोद कुमार को व्यक्तिगत सहायता राशि के तौर पर 21 हजार रूपए देने की भी बात कही। इस संबध में एक शिकायती पत्र भी मुख्य अभियंता को सौंपा गया। शिकायतकर्ताओं में शामिल ऊधम सिंह चौहान ने बताया कि करहैडा में तैनात जेई मनोज भारद्वाज भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं।
Also read : पश्चिम सिंहभूम : पेयजल व स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
वह हर घरेलू कनेक्शन के लिए 25 हजार रूपए लेते हैं। बीते दिनों इलाके में करंट आने की शिकायत जेई से की गई. इस मौके पर उधम सिंह चौहान, संजय चौहान, नीरज सिंह, मृतक के पिता विनोद कुमार, मणिकांत सिंह, अवधेश सक्सेना, निरंजन, मुकेश, शिव प्रकाश, सतेंद्र प्रसाद, भूदेव, मोहित गिरी, अशोक कुमार, कन्हैया शर्मा, बंटी सिंह, विकास अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अभी इस मामले की जाँच की जा रही है और सस्पेंड भी होने की बात चल रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!