बिहार से लगातार हो रही बारिश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार से रूठ चुके मानसून के बीच आज पटना समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना के साथ-साथ समस्तीपुर, दरभंगा, भोजपुर, सारण और वैशाली जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। जिलों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा होगी
इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि केंद्र के येलो अलर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के झालावाड़ व सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर व जालौर जिले में भारी तथा पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, कोटा व प्रतापगढ़ तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिलें में बिजली की चमक के साथ बादल हल्की बरसात कर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटोंं में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। वज्रपात व मेघ गर्जन को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी किया है।
अररिया व किशनगंज में कल बुधवार को भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। कई जिलों में तेज बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया। वर्षों से सूखे पड़े बांधों में भी पानी आ गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात कोटा के लाडपुरा में 130 एमएम व कोटा शहर में 109 एमएम दर्ज हुई।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर राजस्थान में आगामी सप्ताह तक जारी रहेगा। पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 35.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे गर्म शहर रहा। प्रदेश के डेहरी में 33.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!