सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से (CSR मद से ) सरायकेला प्रखंड के देवरिडीह गाँव के एक ही परिवार के अनाथ हुए पाँच बच्चों को आवसीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। ज्ञात हो कि पाँच बच्चों में एक बालिका (14 वर्ष) भी है, जिसका कस्तूरबा बालिका विद्यालय सरायकेला में नामांकन करा दिया गया है तथा अन्य चार बच्चे जिनकी उम्र 08, 10,12 ओर 16 है , जिन्हें आवासीय विद्यालय, चक्रधारपुर में नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
इस संदर्भ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 137 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है जिनके या तो पिता का देहांत हो गया है या माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है, ऐसे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पोषण और शिक्षा से जोड़ने हेतु उन्हें स्पोंसरशीप से जोड़ (सभी बच्चों को) प्रतिमाह 2000 रु का लाभ दिया जा रहा है साथ ही सभी बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा का निरंतर ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अवश्यकतानुसार बच्चों को सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!