बढ़ रहे केसेस को देखते हुए कोरोना की बढ़ रहे मामलों की आशंका तेजी से देखने को मिल रही है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,815 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया अभी जूझ रही है, कई देशों में मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच एक नया वायरस सामने आया है, जो काफी खतरनाक बताया जा रहा है। इस वायरस का नाम है, मारबर्ग।
मारबर्ग के 2 मामला आया सामने
मारबर्ग एक ऐसा वायरस है जो इबोला वायरस से कहीं तेजी से फैलकर लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता है। इसलिए चिंता काफी बढ़ गई है। घाना के डॉक्टर्स ने 2 संदिग्ध सैंपल सौंपे हैं। पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में मारबर्ग के 2 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस नए वायरस को लेकर सतर्क हो गया है। हालांकि, मारबर्ग वायरस की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये वायरस काफी तेजी से फैलता है। नोगुची मेमोरियल इंस्टीट्यूट फार रिसर्च ने ये दोनों नूमने डब्ल्यूएचओ को सौंपे हैं, ताकि मारबर्ग संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि हो सके।
घाना के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दोनों मरीजों में दस्त, उल्टी, बुखार और घबराहट के लक्षण दिखाई दिए। बता दें कि मारबर्ग से संक्रमित होने पर भी यही लक्षण सामने आते हैं। संक्रमित होने के एक सप्ताह बाद मरीज को ब्लीडिंग होने लगती है। इसके बाद बचना बेहद मुश्किल होता है। वैसे बता दें कि मारबर्ग वायरस से लड़ने के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वायरस कितनी तेजी से फैलता है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संक्रमितों के मृत्यु की दर 24 फीसद से 88 प्रतिशत तक रही है। इससे लोग और भी ज्यादा डर गए है. अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण मतलब दस्त, उल्टी, बुखार और घबराहट के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जाँच कराए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!