न्यूजीलैंड में कोरोना महमारी की शुरुआत से अब तक कुल 15 हजार 104 मामले आए हैं. इस दौरान 52 संक्रमितों की मौत भी हुई है. शनिवार को यहां एक साथ 9 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाए हैं.इस बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ने रविवार को कहा- महामारी की वजह से देश के लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं. पाबंदियों और सख्ती के लिए माफी.मैं आप लोगों के साथ हूं और अपनी शादी भी कैंसिल कर रही हूं.
जेसिंडा अपने टीवी होस्ट मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड से पिछले साल भी शादी करने वाली थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसिंडा अपने टीवी होस्ट मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड से पिछले साल भी शादी करने वाली थीं, लेकिन कोविड के चलते तब भी उन्हें इसे कैंसल करना पड़ा था.शनिवार को यहां शादी के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले 9 लोगों को एक साथ ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था. जिस फ्लाइट में ये लोग गए थे, उसके एक अटेंडेंट को भी पॉजिटिव पया गया था.इसके बाद सरकार ने कुछ सख्त फैसले किए.
अर्डर्न ने रविवार को कहा- मैं फिलहाल शादी नहीं कर रही हूं.
अर्डर्न ने रविवार को कहा- मैं फिलहाल शादी नहीं कर रही हूं. पाबंदियां जरूरी हैं, इसके लिए लोगों से माफी चाहती हूं. न्यूजीलैंड में किसी समारोह में 100 से ज्यादा वैक्सीनेटेड लोग शामिल नहीं हो सकते. चार साल से ऊपर के बच्चों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है.न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ‘द स्टफ’ के मुताबिक, जेसिंडा ने ये भी साफ कर दिया है कि शादी की अगली तारीख को लेकर उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है.
नेताओं के लिए यह मिसाल है .
उन्होंने कहा- यही तो जिंदगी है.मैं आम लोगों से अलग नहीं हूं. मेरे देश के हजारों लोगों को महामारी की वजह से काफी परेशानी हुई है.मैं उनकी तकलीफ और दर्द महसूस कर सकती हूं. जेसिंडा चार साल पहले यानी 2017 में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थीं. इसके बाद चुनाव हुए और इसी साल उन्होंने सत्ता में दमदार तरीके से वापसी की थी।जेसिंडा और उनके मंगेतर की करीब चार साल की एक बेटी भी है. इसका नाम नीव ते अरोहा अर्डन गेफॉर्ड है.
बेटी के जन्म के बाद जेसिंडा और गेफोर्ड ने खुद सोशल मीडिया पर बच्ची का नाम और उसका अर्थ बताया था.
बेटी के जन्म के बाद जेसिंडा और गेफोर्ड ने खुद सोशल मीडिया पर बच्ची का नाम और उसका अर्थ बताया था. जेसिंडा ने कहा था- नीव’ का मतलब रोशनी या बर्फ है और ‘ते अरोहा’ का मतलब प्यार है. यह एक पहाड़ का नाम है. ऐसे ही एक कस्बे में मेरा बचपन गुजरा है.बच्ची का निक नेम नीव गेफॉर्ड है।जेसिंडा पद पर रहते हुए मां बनने वाली दुनिया की दूसरी महिला हैं. पहली महिला पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो थीं, जो 1990 में पद पर रहते हुए मां बनी थीं। तब उनकी उम्र भी 37 साल थी.
Also Read : सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना प्रियंका गांधी का नारा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!