
एनसीबी जहाज पर मादक द्रव्य मामले में मुंबई की विशेष अदालत में दो नए हलफनामे दिए जायेंगे| एक हलफनामा एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा दायर किया गया है| वहीं जहाज पर नशा मामले में विवादों में घिरे समीर वानखेड़े मुंबई से कल दिल्ली आएंगे|
समीर वानखेड़े ने मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह कदम अपमानजनक और उनके परिवार की निजता पर हमला है| समीर वानखेड़े ने एक बयान में कहा, ”पिछले कुछ दिनों में मंत्री ने जो काम किए हैं उसने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में ला दिया है|” इस बीच एनसीबी के महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, जहाज पर नशे के मामले में क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोपों की जांच के आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा|
मादक पदार्थ रोधी एजेंसी और समीर वानखेड़े ने अदालत में दाखिल हलफनामे में कहा कि यह मामले में बाधा उत्पन्न करने और जांच को बाधित करने का एक प्रयास है| एनसीबी ने हलफनामें में अनुरोध किया है कि मामले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ जांच बाधित नही होनीं चाहिए, जबकि समीर वानखेड़े ने उनके खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया|
बता दें कि मुंबई के अपतटीय इलाके में क्रूज पोत से मादक पदार्थ की जब्ती मामले में नया मोड़ देते हुए एक ‘स्वतंत्र गवाह’ ने रविवार को दावा किया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के गिरफ्तार बेटे आर्यन खान को छोडने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी|
वहीं एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेडे के नेतृत्व में इस महीने की शुरुआत में एजेंसी ने क्रूज पोत पर ‘नशे’ का भंडाफोड़ किया था और उसके बाद मामले में तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था| इस समय आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं| आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बंबई उच्च न्यायालय में संभवत: 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी|
Sapna Chakraborty

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!