
आज से संसद में मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। मॉनसून सत्र 11 अगस्त तक चलना है। इस दौरान सरकार ने 31 बिल लाने का फैसला किया है। लेकिन ठीक एक दिन पहले बुधवार को मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अब ताजा वीडियो सामने आने के बाद पूरा विपक्ष भड़क गया है और कांग्रेस, आप और टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं, कुमार विश्वास ने कहा, “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?
“कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है ?
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते ?”@NBirenSingh— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 19, 2023
दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मणिपुर के वीभत्स कृत्य के दृश्य देख कर पूरा देश बेचैन है और आप चुप्पी साधे चैन की नींद सो रहे हैं मोदी जी। इसके अलावा कांग्रेस नेता अलका लांबा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सवाल किया कि आप एक महिला होकर कैसे चुप रह कर यह सब देखती रह सकती हैं? बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। इनके अलावा, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की।
मणिपुर के वीभत्स कृत्य के दृश्य देख कर पूरा देश बेचैन है
और आप चुप्पी साधे चैन की नींद सो रहे हैं मोदी जीलानत है !
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 19, 2023

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!