एक बड़ी खबर क्रिकेट की दुनिया से सामने आ रही है. हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा है. हार्दिक पांड्या आलराउंडर था. हार्दिक पांड्या बेटिंग और बोलिंग में बहुत अच्छे थे. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने क्रिकेट के बदलते फॉर्मेट पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में खिलाड़ी उसी फॉर्मेट में खेलेंगे, जिसमें वह खेलना चाहेंगे। आशंका जताई जा रही है कि हार्दिक पंड्या साल 2023 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इस मैच के लिए स्काय स्पोर्ट्स की ओर से कॉमेंट्री करते हुए शास्त्री ने ODI फॉर्मेट के भविष्य पर छिड़ी बहस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हार्दिक 2023 विश्व कप के बाद ODI क्रिकेट से संन्यास से ले सकते हैं।
हार्दिक पंड्या ने पहली बार में जीता कप्तानी में खिताब
रवि शास्त्री ने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेटर खुद तय करेंगे कि किस फॉर्मेट में खेलना है और किस में नहीं । गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ महीने बेहद शानदार रहे हैं। धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर ने न सिर्फ मैदान पर वापसी की, बल्कि IPL में एक नई टीम की कमान संभाली और पहली बार में ही अपनी कप्तानी में खिताब जीत लिया.”वह 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगें, क्योंकि अगले साल भारत में विश्व कप है। उसके बाद आप उसे इससे अलग होता देख सकते हैं।
आप अन्य खिलाड़ियों के मामले में भी ऐसा होता देख सकते हैं। वे फॉर्मेट चुनना शुरू करेंगे और उन्हें इसका पूरा अधिकारहै। धाकड़ फॉर्म में चल रहे है हार्दिक पंड्या. इसीलिए वो अगर क्रिकेट को अलविदा कह देते है तो पुरे देश को एक बहुत बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि वो एक अच्छे आलराउंडर को खो देन्गे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!