
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर पत्नी के सामने पति का कत्ल कर दिया गया. मास्क लगाकर आए लुटेरे ने एक कपल को चाकू दिखाकर पैसे मांगे और नहीं देने पर गला रेत दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also read : Bihar Breaking:मुंगेर में गोलीबारी तो पटना में सरेआम लूट की वारदात!
पश्चिम जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि घटना 16 फरवरी की रात की है, लेकिन पुलिस को जानकारी 17 फरवरी को मिली. उन्होंने बताया कि गुरुवार को डीडीयू हॉस्पिटल से आई जानकारी में यह बताया गया कि मायापुरी इलाके के रहने वाले रामकिशोर उर्फ किशोर कुमार को उसके भाई ने बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और उसे चाकू लगा है.
युवक की गलाकाट हत्या कर दी
वहीं, हॉस्पिटल आने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया, वह अपने पति रामकिशोर के साथ जस्सा राम पार्क में घूम रहे थे, तभी एक बदमाश मास्क लगाकर वहां आया और उसने चाकू दिखाकर 300 रुपये की मांग की, लेकिन उसके पति ने इस बात का विरोध किया.
इसी बीच उस बदमाश ने पति पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गया.
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी दोनों अक्सर पार्क में जाकर बैठते थे. इसी बीच, बुधवार को लूटपाट का विरोध करने पर युवक की बदमाश ने गलाकाट हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ बदसलूकी भी की थी.
Also read : Bihar : सीवान में लूट के बाद अपराधियों ने बाजार में बरसाए बम और दागीं गोलियां
पुलिस ने आरोपी को वारदात के महज 2 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम राजदास है और वह असम का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वह दिल्ली में इधर-उधर भटक रहा था.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!