झारखंड में सब कुछ अगर योजना के अनुसार हुआ तो एक साथ रोजगार के हजारों मौके सामने आएंगे। झारखंड सरकार ने धनबाद के गोविंदपुर से साहेबगंज को जोड़ने वाले हाईवे के किनारे 500 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने की योजना तैयार की है। एक अनुमान लगाया जा रहा है कि औद्योगिक गलियारा बनने की स्थिति में एक साथ 50 हजार से ज्यादा प्रत्यक्ष रोजगार के मौके पैदा होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में सड़क के दोनों ओर जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रदेश के उद्योग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिवों को यहां उद्योग की संभावना, जमीन की उपलब्धता और अन्य संसाधनों का अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है। धनबाद के गोविंदपुर से साहेबगंज को जोड़ने वाली सड़क 311 किलोमीटर लंबी है। इस हाईवे और इसके आस-पास के इलाकों में औद्योगिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं। उद्योगों के लिए कच्चा माल से लेकर तैयार प्रोडक्ट को ले जाने के दृष्टिकोण से भी यह हाईवे अत्यंत अहम साबित होगा। फिलहाल यह सड़क टू लेन की है, जिसे फोरलेन में तब्दील करना है, जिसका प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही सड़क के 50 किलोमीटर के दायरे में इंडस्ट्रियल-इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने की योजना है। सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को उद्योग के साथ-साथ घर के लिए भी भूमि देने का एलान किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने संथालपरगना प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के उपायुक्तों को भी निर्देश दिया है। अधिकारियों को रैयतों की जमीन के अधिग्रहण के एवज में दिए जाने वाले मुआवजे और सुविधाओं आदि का भी आकलन करने के कहा गया है, ताकि जमीन अधिग्रहण में कोई दिक्कत न हो। गोविंदपुर-साहेबगंज रोड को औद्योगिक गलियारा बनाने के क्रम में कई सहायक सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि इस सड़क के आस-पास स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयां मुख्य सड़क से जुड़ सकें। उद्योग लगाने की इच्छुक कंपनियों को इकाइयां स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यह सड़क आगे चलकर साहेबगंज में गंगा नदी और वहां बन रहे गंगा ब्रिज से भी जुड़ेगी, जहां से बिहार और उत्तर-पूर्व के राज्यों में जाना आसान होगा। इससे व्यवसाय के दायरे का भी विस्तार होने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यह झारखंड सरकार की बहुत अच्छी पहल बताई जा रही है, जिससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
Sapna Chakraborty
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!